Homeभ्रस्टाचारइटावा जिला अस्पताल में ऑपरेशन के लिए 15 हजार रुपये मांगने का...

इटावा जिला अस्पताल में ऑपरेशन के लिए 15 हजार रुपये मांगने का आरोप

इटावा जिला अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के बेटे ने गुरुवार रात डीएम को फोन करके ऑपरेशन के लिए साढ़े 15 हजार रुपये मांगने की शिकायत की। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर ने जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंपी है।

बेटे विवेक ने बुधवार को उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ ने ऑपरेशन की बात कही। गुरुवार को डॉक्टरों के स्टाफ ने घुटने में लगने वाली डिस्प्ले डिजिटल प्लेट बाहर से लाने के लिए कहा और विवेक को एक नंबर देकर उस पर बात करने के लिए कहा। विवेक, जो भरथना के नगरिया सरावा गांव का निवासी है, ने बताया कि प्लेट की कीमत 15 हजार रुपये बताई गई।

असमर्थता दिखाने पर विवेक के भाई राजीव ने डीएम के सीयूजी नंबर पर फोन करके शिकायत की। एसडीएम सदर विक्रम राघव ने पीड़ित पक्ष के बयान लेने के बाद डीएम को रिपोर्ट दी है। विक्रम राघव ने बताया कि पीड़ित के परिजनों की डीएम से शिकायत पर तत्काल अस्पताल जाकर जांच की गई। पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और सीएमएस से भी रिपोर्ट मांगी गई है। सभी पहलुओं पर जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

All Time Popular Article

Advertisements

spot_img

आज की खबरें